Skip to main content

तुमसे जिंदगी है

तुमसे जिंदगी है तुमसे हर खुशी है हर मोड़ पर जिस तरह साथ दिया है यूं ही उम्र भर देती रहना

बातों-बातों में शर्माना मुझे देखकर मुस्कुराना अच्छा लगता है जब तुम मेरे मन की बात कहती हो

 उसके वादों ने मेरे इरादों का रुख मोड़ दिया है अब सारी जिंदगी उसके साथ गुजारना चाहता हूं

 

उन्होंने अपनी भावनाओं को खुलकर समझा दिया होता मैंने भी अपने दिल को समझा लिया होता



Comments

Popular posts from this blog

उसके अश्कों को देखकर

उसके अश्क़ देखकर पिघल गया यही कारण है कि तन्हाई में घुटना पड़ रहा है साफ-सुथरी बातों को पसंद करते हैं हर बात में खोट कुछ ना कुछ राज छुपाकर रखती हो

तुम्हारी मीठी-मीठी बातों ने

तुम्हारी मीठी-मीठी बातों ने दीवाना बना दिया मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं ऐसा अफसाना बना दिया एक पल में इरादा बदल दिया यूं भूल गई जैसे कभी मुझसे मोहब्बत नहीं था उसके वादो को सोचकर तड़पते हैं आजकल